एटा, जनवरी 30 -- डीएम प्रेमरंजन सिंह ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आग बुझाने के संसाधन सही होने चाहिए। अगर कहीं पर कोई कमी है तो उसे पूरा कर लिया जाए। दस फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा से समन्वय स्थापित कर सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में एलबेंडाजॉल की टैबलेट पहुंचाई जाएं। जनपद में संस्थागत प्रसव की प्रगति को सुधारें। शनिवार को सत्र के आयोजन के दौरान सभी कर्मचारी सत्र स्थल पर आवश्यक उपकरण के साथ उपस्थित हो। यूनीसेफ एवं डब्लूएचओ की ओर से दिए गए फीडबैक पर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाए। अति कुपोषित तथा क...