भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते दस जुलाई को बिहार के परिवहन मंत्री सह सड़क सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता में हुई बिहार स्तरीय बैठक में बताया गया कि निरीक्षण में पाया गया कि कई स्वास्थ्य केंद्र पर थर्मामीटर नहीं है। संस्थान पर रखे गये संबंधित उपकरणों का सही ढंग से रखरखाव नहीं हो रहा था। साथ में ये भी पाया गया कि जब मरीजों या फिर तीमारदारों द्वारा इमरजेंसी में बुलाने के लिए फोन लगाया जाता है तो कभी बोला जाता है कि एंबुलेंस का तेल खत्म हो गया है तो कभी ड्राइवर नहीं है। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने जिले के सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व शहरी पीएचसी के प्रभारियों को पत्र लिखा है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों व अन्य स्वास्थ्य ...