बागपत, जनवरी 5 -- बागपत। स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एमबीबीएस डॉक्टरों का आज मंगलवार के लिए साक्षात्कार का दिन निर्धारित किया है। विभिन्न पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जानी है। सीएमओ डॉ. तीरथ लाल ने बताया कि जिले में विभिन्न पदों पर 19 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। सीएचसी बड़ौत, ब्लड बैंक, एफआरयू, पीएचसी ठाकुर द्वारा, उपकेंद्र खेकड़ा, बड़ौत और बागपत, जिला अस्पताल में विभिन्न पदों पर डॉक्टरों को नियुक्त किया जाएगा। अब देखना होगा कि साक्षात्कार में कितने आवेदन शामिल होते है। रिक्त पदों से अधिक संख्या में डॉक्टर साक्षात्कार में शामिल होंगे तो लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...