संतकबीरनगर, मई 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। वैसे तो हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का पीएचसी व अरबन स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाता है। इन अस्पतालों में मरीजों की जांच के साथ उपचार करने के सरकार के निर्देश हैं लेकिन अधिकांश केंद्रों पर इस तेज धूप में भी मरीजों को बाहर बैठकर चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ता है। इन मरीजों की परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं रहता है। 22 स्वास्थ्य केद्रों पर आयोजित आरोग्य मेले में 1441 मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार किया। जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में गर्मी अधिक होने के कारण चर्म रोग से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही। इन मरीजों की संख्या 261 रही। उदर रोग से संबंधित मरीजों की संख्या 133 रही। इनमें तेज बुखार के कारण उल्टी व दस्त से संबं...