लखनऊ, नवम्बर 20 -- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ के 16 स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों की कमी को गंभीरता से लिया है। उपकरणों की मरम्मत में लापरवाही पर भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सीएमओ से एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। नए व आधुनिक उपकरणों से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने उपकरणों की मरम्मत के लिए पर्याप्त बजट अस्पतालों को आवंटित किया गया है। इसके बावजूद अस्पतालों में उपकरण खराब हैं। उनकी मरम्मत में लापरवाही बरती जा रही है। यह गंभीर चिंता का विषय है। वहीं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों की कमी भी गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने सीएमओ को एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। खामियों को दूर करने क...