फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- जनपद में समय से स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एसीएमओ ने शहर के रहना रोड एवं हिमायूंपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया तथा वहां की स्थिति देखी। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को निर्देश दिए थे वह सबसे पहले स्वास्थ्य केन्द्रों को समय से खोलना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अन्य कई व्यवस्थाओं को ही देखा। एसीएमओ मोहम्मद फारुक ने सुबह रहना रोड स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को देखा। वहां मौजूद एमओआईसी को निर्देश दिए कि वह अपना स्वास्थ्य केंद्र समय से खोलना सुनिश्चित कर लें। इसके पश्चात वहां की सफाई व्यवस्था के अलावा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करना शुरू करें। उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे से हर हाल मे...