फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- शासन के निर्देश पर जनपद में चिकित्सा सेवाएं बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों का निरीक्षण लगातार जारी है। बुधवार को डिप्टी सीएमओ ने विकासखंड मदनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विकास खंड अरांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ डा मोहम्मद फारुख ने सबसे पहले विकास खंड अरांव के गांव फक्करपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सफाई के अलावा अभिलेखों के रख-रखाव, दवाओं का स्टॉक तथा मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। सभी व्यवस्थाएं उन्हें दुरुस्त मिलीं। इसके पश्चात उन्होंने विकासखंड मदनपुर के कठफोरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देखा। डिप्टी सीएमओ को यहां भी सभी व्यवस्थाएं चौकस से मिलीं। यहां उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं के अलावा स्टाफ की मौजूदगी भी देखी। उन्होंने प्र...