मथुरा, दिसम्बर 28 -- एसबीआई फाउंडेशन द्वारा डॉ. शीला शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट को जीवनम कैंसर केयर प्रोग्राम के तहत कैंसर केयर एवं स्क्रीनिंग बस समर्पित की और इसका लोकार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट की डायरेक्टर डॉ. भावना शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा आज दिया गया यह योगदान सिर्फ धन का योगदान न होकर भरोसे का योगदान है। यह जीवन के प्रति प्रतिबद्धता का योगदान है। उन्होंने जीवनम कैंसर केयर प्रोजेक्ट की टीम को धन्यवाद दिया और कहा आप उन मरीजों के लिए अंधकार में रोशनी हैं, जो हिम्मत हारने की कगार पर होते हैं। कैंसर कोई अभिशाप नहीं है, यह एक बीमारी है और हर बीमारी का इलाज संभव है, यदि समय रहते पहचान हो जाए। इस स्क्रीनिंग बस का उद्देश्य डर फैलाना नहीं है, बल्कि डर को दूर करना है। स्वास्थ्य किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है, यह ह...