गढ़वा, मई 13 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को केक काटकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि घुरबिगन बैठा, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर प्रतिमा कुमारी, आयुष चिकित्सक डॉक्टर कुमुद रंजन सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र ने कहा कि किसी भी अस्पताल में नर्स की अहम भूमिका होती है। स्वास्थ्य कार्य नर्सों के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि हर साल 12 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है जो फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जिन्हें आमतौर पर आधुनिक नर्सिंग की अग्रणी माना जाता है। प्रमुख प्रतिनिधि घुरबीगन ने कहा की नर्सों की अस्पताल में सौ प्...