जामताड़ा, अक्टूबर 6 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के सभागार में सोमवार को सहिया साथी की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एमओआईसी डॉ. ए. के. सिंह ने की। मौके पर डीपीसी बीपीन कुमार, बीटीटी सुनील यादव, प्रजीत कुमार एवं शांतिलता किस्कू उपस्थित थे। बैठक में सहिया साथियों से शिशु मृत्यु, मातृ मृत्यु, संस्थागत प्रसव और परिवार नियोजन जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी ली गई। अधिकारियों ने संस्थागत प्रसव और परिवार नियोजन कार्य को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। इसके अलावा हेड काउंट सर्वे, पीएलए बैठक, सहिया क्लेम भुगतान, एचबीएनसी, एचबीवाईसी, एएनसी, परिवार सर्वे तथा सास-बहू-पति सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। नियमित टीकाकरण कार्य पर विशेष जोर देते हुए सभी छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गय...