साहिबगंज, नवम्बर 4 -- बरहड़वा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवलकिशोर सिंह की अध्यक्षता में अक्तूबर माह की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता अभियान व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उपाय, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं लाभ सुनिश्चित कराने तथा गैर-संचारी बीमारी के उपचार पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। डॉ. सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं, स्वास्थ्य शिविरों एवं चिकित्सीय सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर से कुष्ठ मरीज सर्वे अभियान की शुरुआत हो रही है। इसके लिए सभी कर्मी अभी से तैयार...