अमरोहा, जून 10 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। स्वास्थ्य विभाग स्तर पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए करीब 45 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया। कहा कि सभी कार्यक्रमों का विधिवत आयोजन करें। बजट का सदुपयोग हो, किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। वहीं डीएम ने बैठक में अमरोहा के मोहल्ला छेबड़ा पीएचसी में कार्यरत डा.इफ्रा की सेवा समाप्त करने का अनुमोदन भी दिया। कहा कि लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की जा रही थी। निर्देश के बावजूद सुधार नहीं किया जा रहा था। ङीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल की दो अल्ट्रासाउंड मशीन अमरोहा व नौगावां सादात सीएचसी में लगाई जाएं। इससे लोगों को फ्री अल्ट्रासाउंड कराने की सहूलियत मिलेगी। डीएम...