बिजनौर, सितम्बर 27 -- डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम चार बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम जसजीत कौर के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 22 आशाओं द्वारा अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन न करने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना सहित स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने में पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले में जो भी आरोग्य मंदिर बंद पाया जाए उसके सीएचओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनकी भी सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही करें। डीएम ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनसामान्य को उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य क...