विकासनगर, सितम्बर 16 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, मानसिक स्वास्थ्य एवं टेलीमानस कार्यक्रम पर जन जागरूकता बैठक हुई। जिसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गर्भवती माताओं का हिमोग्लोबिन जांच अभियान चलाने और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को यू-विन पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में साइकाइट्रिक सोशल वर्कर हरीश पैन्यूली ने चिंता, तनाव, अवसाद और नशे की लत जैसी समस्याओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी है। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप उनियाल, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. सुशील कुमार, अमित पैन्यूली, सुशील बिजल्वाण, महावीर राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...