मुरादाबाद, जून 20 -- क्षेत्र के एक हेल्थ सेंटर पर स्वास्थ्य कार्यकत्री को पकड़ कर एक युवक ने अश्लील हरकत की, तो स्वास्थ्य कार्यकत्री ने शोर मचा अपने को बचाया। उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के एक हेल्थ सेंटर पर स्वास्थ्य कार्यकत्री रोगियों को दवाई दे रही थी। दोपहर के समय एक युवक पहुंचा और उसने मौका देखकर स्वास्थ्य कार्यकत्री को पकड़ लिया। स्वास्थ्य का कार्यकत्री चीखी और बाहर भागी। स्वास्थ्य कार्यकत्री ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...