बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती। विकास खंड विक्रमजोत क्षेत्र के तीन साधन सहकारी समितियां के प्रभारी सचिव ने इस्तीफा दे दिया है। तीनों समतियों पर यूरिया वितरण में किसानों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति सांडपुर दुबौली, पचवस हियारूपुर और तालागव के पीपैक्स समितियों के प्रभारी सचिव रामजी लाल श्रीवास्तव ने जिला सहकारी निबंधक एवं सहकारिता को लिखे पत्र मे बताया कि यूरिया वितरण मे उनकी तबीयत खराब हो गई है। अब वह नौकरी करना नहीं चाहते हैं। अब उनके समिति पर यूरिया नहीं भेजा जाय। उन्हें सेवा मुक्त कर दें। विभागीय उच्चाधिकारियों ने सचिव रामजी लाल श्रीवास्तव के इस्तीफा को तत्काल स्वीकृत करते हुए 31 जुलाई को उनसे संबंधित तीनों सहकारी समितियों का चार्ज दूसरे सहकारी समितियों के प्रभारी को सौंपते हुए तत्काल यूरिया वितरण का निर्देश दिया। एडीओ...