दुमका, अगस्त 14 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से डा. उज्जवल कुमार पाल के नेतृत्व में एएनएम प्रमिला मरांडी,मिता घोष,स्वास्थ्य कर्मी तपन कुमार ठाकुर सहित चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को शिकारपुर और बाड़ाचपड़िया गांव का वर्बल ऑटोप्सी अभियान के तहत दौरा किया। डा. उज्जवल कुमार पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि वैसे महिला जिनकी मृत्यु शिशु को जन्म देने के 0 से 42 दिनों के अंदर या शिशु को जन्म देते समय हो गई है। उनके परिजनों से यह जानने का प्रयास किया गया कि किन कारणों से उनकी मौत हुई है। यदि कोई कमी पाई जाती है तो उन कमियों को अन्य गर्भधात्री महिलाओं के समक्ष उत्पन्न न हो। इसकी समयोचित व्यवस्था किया जा सके। उन कमियों के अन्य गर्भधात्री महिलाओं की मौत न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...