गौरीगंज, नवम्बर 27 -- संग्रामपुर। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को अस्पताल परिसर में बने जर्जर सरकारी भवन में जान जोखिम में डालकर निवास करना पड़ रहा है। पूर्व सीएमओ द्वारा 2021 में कुछ भवनों को निष्प्रयोज्य भवन की श्रेणी में रखकर ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित कर दिया गया था। लेकिन 4 वर्ष बीतने के बाद भी जर्जर भवनों को नहीं हटाया गया। जिससे सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी जान जोखिम में डालकर इनमें निवास कर रहे हैं। आवास की छत से मौरंग व बालू गिरती रहती है। बरसात में छत टपकती रहती है। छत में लगी लोहे की सरिया दिखाई पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...