सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के आरके सेवा हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मी चर्चा में बनी है। जांच में स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल संचालन में लिप्त मिली पर अब तक विभागीय कार्रवाई नहीं हुई। अगस्त 2023 में भी इस हॉस्पिटल में स्वास्थ्य टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान सीएमओ के अधीन मेडिकल कॉलेज के हेल्प डेस्क पर कार्यरत ऑपरेटर कंचन पटेल पर आरके सेवा हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित करने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद भी विभाग ने इन पर कार्रवाई नहीं की। विभाग में चर्चा है कि ऑपरेटर का कई विशेषज्ञ चिकित्सकों से अच्छे संबंध है। इससे बचाव में मदद मिल रही है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत रोगी सहायता केंद्र ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी। जिसका बाद में नाम बदलकर हेल्प...