लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी को इलाज के लिए आने वाले मरीज के प्रति व्यवहार, कार्य के प्रति सजगता, प्रोत्साहन के नाम एवं अन्य माध्यम से मरीज का आर्थिक शोषण सहित विभिन्न कर्तव्य बोध का स्मरण दिलाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन नई पहल आरंभ करने का निर्णय लिया है। नई पहल के तहत प्रबंधन सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आने वाली एएनएम, जीएनएम एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के सहयोग से सप्ताह के सभी कार्य दिवस सोमवार से शनिवार तक विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। विशेष पहल की जानकारी देते हुए डीएस डॉ राकेश कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि सप्ताह के 6 कार्य दिवस में अलग-अलग विषय पर 10 से 20 छोटे-छोटे स्लोगन संबंधित बोर्ड बनाकर प्रशिक्षु एएनएम, जीएनएम एवं पैरामे...