हाथरस, जून 1 -- रमनपुर में पिछले दिनों बंद मकान में हुई थी चोरी की वारदात जिला अस्पताल में तैनात टेक्नीशियन किराए के मकान में था रहता मैनपुरी के करहल में अपने भतीजे की शादी में गया था शामिल होने पिछले दिनों कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर में बंद मकान से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी चोरी करके चोर ले गए थे। जब मकान स्वामी वापस आया तो चोरी की जानकारी हुई। पुलिस इस मामले में गहनता से पड़ताल कर चोरी करने वाले शातिरों को तलाश रही है। जिला अस्पताल में राघवेंद्र सिंह सीटी स्कैन में टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। पिछले दिनों वो अपने परिवार के साथ मैनपुरी के करहल में अपने भतीजे की शादी में गए थे। 29 मई को जब वापस लौटकर आए तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित ने चोरी हो जाने की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने...