लखीसराय, अक्टूबर 10 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद अपने मनमानी से बाज नहीं आने वाले स्वास्थ्य कर्मी के लिए बुरी व चेतावनी भरी खबर है। स्थानीय विभागीय व जिला प्रशासन से बचने वाले स्वास्थ्य कर्मी के कार्यशैली का निगरानी अब स्वयं स्वास्थ्य विभाग के पूर्व अपर सचिव एवं वर्तमान मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने करना शुरू कर दिया है। संभवत ऐसा पहली बार मामला संज्ञान में आया है कि मुख्य सचिव किसी विभाग के जिला के एक इकाई के कार्य का सीधे समीक्षा करते पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में स्थापित पैथोलॉजी लैब में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने 27 सितंबर से लगातार एक सप्ताह यान पांच अक्टूबर तक इलाज के दौरान चिकित्सक परामर्श के उपरांत जांच के लिए आने वाले किसी भी मरीज का ...