महाराजगंज, मई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। न्यू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खुशहालनगर में तैनात स्वास्थ कर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घुघली लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुशहालनगर में तैनात स्वास्थ कर्मी योगेश कुमार पाण्डेय (55) गुरुवार को अपनी ड्यूटी करने के बाद अस्पताल परिसर स्थित आवास पर पहुंचे। अचानक उन्हें उल्टी हुई तथा सीने में दर्द होने लगा। अस्पताल में तैनात कर्मी सहित आसपास के लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी रमेश कुमार वरुण ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह की जानकारी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...