पिथौरागढ़, मार्च 6 -- सीमांत में स्वास्थ विभाग के कर्मचारी रिक्त पदों को पदोन्नति से न भरे जाने पर सड़क पर उतर आए हैं। गुरुवार को जिला मुख्यालय में कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि लंबे समय से वह पदोन्नति की मांग उठा रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही। कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांग को लेकर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। नगर के टकाना स्थित सीएमओ कार्यालय के समीप उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रौतेला, महामंत्री कमलेश जोशी, प्रांतीय संगठन मंत्री देवराज सिंह कन्याल के नेतृत्व में कर्मचारी एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से वह वरिष्ठ सहायक से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तक के रिक्त पदों को...