कोडरमा, अप्रैल 29 -- कोडरमा संवाददाता। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य संयुक्त सचिव सह जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अनुबंध,ऑउटसोर्स और सरकारी कर्मियों की समस्या का समाधान के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को सदर अस्पताल भ्रमण के दौरान ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग, अनुबंध और स्थायी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हमेशा समस्या बनी रहती है,जिससे कर्मियों में मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती है। 11 सूत्री मांगों में अनुबंध पर कार्यरत पारा मेडिकल कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन देने, अनुबंध पर कार्यरत प्रबंधक ग्रुप के सभी कर्मियों यथा जिला स्तरीय प्रबंधक, प्रखंड स्तरीय प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक आदि के पद को सृजन कर स्वीकृत पद के विरूद्ध समायोजन करते हुए समान वेतन दे...