सासाराम, जनवरी 30 -- सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को सदर अस्पताल में राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया। इस मौके पर कुष्ठ नियंत्रण पर कार्यक्रम किया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने किया। इस मौके पर कर्मियों ने अपने आस-पास कुष्ठ रोगियों की पहचान करने, पीड़ित व्यक्तियों के साथ उठने-बैठने, घूमने-फिरने और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने, सामाजिक भेदभाव को रोकने में अपनी भूमिका, नि:शुल्क चिकित्सा मुहैया कराने में मदद की शपथ ली। बाद में सिविल सर्जन ने मौके पर उपस्थित पीड़ितों के बीच किट वितरण किया। साथ ही पीड़ितों से नियमित कीट के उपयोग करने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...