जहानाबाद, नवम्बर 18 -- हुलासगंज, निज संवाददाता नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में एक विशेष शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मधुबाला कुमारी ने की। इस दौरान केंद्र के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मियों ने यह शपथ ली कि वे न स्वयं किसी प्रकार का नशा करेंगे और न किसी अन्य को नशे की ओर प्रेरित करेंगे। सभी ने समाज में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाने तथा परिवार, कार्यालय और समुदाय में नशा मुक्त वातावरण निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लिया गया शपथ "मैं यह शपथ लेता/लेती हूं कि मैं स्वयं किसी भी प्रकार का नशा नही...