गढ़वा, जनवरी 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सरकारी कर्मचारियों ने मंगलवार को नई पेंशन स्कीम यूपीएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। स्वास्थ्य विभाग के विमलेश कुमार, संतोष मेहता सहित ने कहा कि जिस तरह एनपीएस एक घोटाला था उसी तरह यूपीएस भी एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो एनपीएस और न ही यूपीएस किसी भी तरह से शिक्षक-कर्मचारियों के हित में है। उनके अनुसार सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था ही सबसे बेहतर विकल्प है। मौके पर रामनिवास सिंह, संतोष कुमार मेहता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, रेयाज अंसारी,बिमलेश कुमार, प्रदीप राम , फुलेंद्र रजवार , चंदा कुंवर , हिरामन विश्वकर्मा, पंकज कुमार, नीलू कुमारी, संध्...