अमरोहा, जनवरी 27 -- जिले के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर-कर्मचारियों ने हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया। जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ.अश्वनी कुमार भंडारी ने ध्वजारोहण किया। अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों अपने कार्यों के प्रति सेवा और समर्पण की शपथ दिलाई। डॉक्टर-कर्मचारियों ने अस्पताल के वार्डों में मरीजों को फल वितरित कर उनका हालचाल जाना। सेवा कार्य कर मरीजों व तीमारदारों संग आत्मीयता दिखाई। इसके बाद सीएमएस के नेतृत्व में गठित टीम ने अस्पताल के वार्डों में साफ-सफाई, डॉक्यूमेंटेशन बायोमेडिकल वेस्ट, इंफेक्शन कंट्रोल आदि का निरीक्षण किया। इसमें एनआरसी वार्ड ने सबसे ज्यादा अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गायनी सर्जिकल वार्ड द्वितीय और इमरजेंसी वार्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अस्पताल के अन्य वार्डों में भी बेहतर व्यवस्थाएं मिलीं। सीए...