चतरा, जून 10 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को प्रभात फेरी निकालकर निसिद्ध मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया । प्रभात फेरी रेफरल अस्पताल सिमरिया से निकाला और चौक पर पहुंचीइस अवसर परचिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद नेलोगों को मादक पदार्थ चरस , अफिम , तम्बाकू आदी के सेवन से होने वाले दुष्परिणामके बारे में बताया ।उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों को ना कहेंऔर जिंदगी को हां कहें ।मादक पदार्थों के सेवन से कई घर बर्बाद हो गए हैं ।आने वाली युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाए इसके लिए लोगों को मादक पदार्थों के उत्पादन ,बिक्री एवं सेवन को बंद करना होगा। कार्यक्रमको सफल बनाने में डॉ मधुर मोहन स्वास्थ्य कर्मी संजीव सिंहा, मोहम्मद साजिद सैफुद्दीन, सहीया एवं अन स्...