बेगुसराय, नवम्बर 4 -- बछवाड़ा। सीएचसी बछवाड़ा में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकल कर थाना रोड बछवाड़ा बाजार, झमटिया ढ़ाला, मल्लिक ढ़ाला होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के रास्ते वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर समाप्त हो गया। रैली में शामिल कर्मियों ने वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। छोड़ो अपने सारे काम, पहले करें हम मतदान आदि नारे लगा रहे थे। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमर कुमार आर्य, सभी एएनएम, आशा फेसिलेटर, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...