पाकुड़, जून 17 -- पाकुड़िया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एकीकृत सक्रिय मामला समन्वित खोज अभियान मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों सहित एमपीडब्ल्यू, सीएचओ, स्वास्थ्य सहिया द्वारा चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने घरों में जाकर सभी प्रकार की बीमारियों की जानकारी इकठ्ठा की गई। साथ ही इसके इलाज हेतु इन्हें सूचीबद्ध किया। प्रखंड के बन्नोग्राम, बसंतपुर, श्रीधरपाड़ा, राधानगर गांव में मंगलवार को चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, बीपीएम प्रभात कुमार दास सहित एमपीडब्ल्यू, एएनएम आदि ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर निवेदन करते हुए बीमारियों की जानकारी टीम को देने की अपील किया। कहा कि सही समय पर इसका सही इलाज कर बीमार व्यक्ति को ठीक किया जा सके। चिकित्सकों ने ग्रामीणों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...