लातेहार, दिसम्बर 19 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ट्रामा सेंटर परिसर में ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सकों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की समय पर पहचान,उपचार एवं रोकथाम को लेकर चिकित्सकों को अद्यतन जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण सत्र में मलेरिया,फाइलेरिया,डेंगू सहित अन्य मौसमी एवं संक्रामक बीमारियों के लक्षण,जांच पद्धति,उपचार प्रक्रिया तथा बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला स्तर से आए वीवीडी कंसल्टेंट सुनील कुमार ने वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। वहीं पिरामल संस्था से अमरेंद्र कुमार ने सामुदायिक सहभागिता और जागरूकता पर जोर दिया। इस अ...