बांका, जून 28 -- बांका। एक संवाददाता शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. अनीता कमारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा नव नियुक्त एएनएम को विभिन्न स्वास्थ्य पोर्टलों पर प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति, बांका के सभागार में एक दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अनीता कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटलीकरण स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता में सुधार का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने सभी एएनएम को निर्देशित किया कि वे पोर्टल आधारित रिपोर्टिंग और लाभार्थी डेटा प्रविष्टि में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नव नियुक्त एएनएम को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रभावी...