आजमगढ़, नवम्बर 21 -- तहबरपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि ने बताया की ये स्वास्थ्य कर्मी प्रशिक्षण लेने के बाद अपने गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से समुदाय, स्कूलों, रोगी प्रदाता बैठक करेंगे। जो मरीज दवा बीच में छोड़ दिए हैं, उनसे मिलकर पुन: इलाज शुरू कराएंगे। प्रशिक्षण में रमेश चौहान वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स केडी एल गौरव सिंह और सीसी शिवप्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...