मऊ, फरवरी 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के समस्त एनम एवं सुपरवाइजर की बैठक हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर रामबदन ने कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। बताया कि स्थानीय अस्पताल में 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना, बच्चों का टीकाकरण करना, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना एवं ऑपरेशन के द्वारा प्रसव कराना, बंध्याकरण करना आदि सभी सुविधाएं स्थानीय अस्पताल में मौजूद हैं। कहा कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का शत प्रतिशत पालन करने के लिए इस कार्यक्रम में जिसकी ड्यूटी लगाई गई है वह नियम का पालन करते हुए अपने कार्यों को करें। इसमें किसी प्रकार की अगर लापरवाही पाई गई तो निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक...