मिर्जापुर, मई 11 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-पाक के बीच चल रही एयर स्ट्राइक वार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है हालांकि सीज फायर की घोषणा हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएल वर्मा ने शनिवार को राजगढ़ क्षेत्र के सीएचसी, पीएचसी और अपने गोद लिए गए पीएमश्री स्कूल खोराडीह का औचक निरीक्षण किया गया। सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द करते हुए चौबीस घंटे अस्पताल पर उपस्थित रहने और सीएचसी पर डॉ. प्रीति के वेतन अहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई रखने का निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय खोराडीह के छात्रों का रुटीन चेकअप कराया, मिड-डे-मील की गुणवत्ता, पेयजल के शुद्धता की जांच की। विद्यालय परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। विद्यालय में कुल 280 बच्चों क...