हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। संघ के जिला मंत्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि संघ के राज्य कमटी के निर्णयानुसार विभागीय एवं स्वास्थ्य कर्मियों के स्थानीय लंबित मांगों को लेकर 12 अगस्त को सीएस के समक्ष धरना व प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान संघ की ओर सिविल सर्जन को मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। मंगलवार को बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले भी सिविल सर्जन कार्यालय में प्रदर्शन करने आशा एवं आशा फैसिलिटेटर करेंगे। यह जानकारी संघ के जिला मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के नाम मांगों का ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा जाएगा...