एटा, नवम्बर 30 -- मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की ओर से शहीद पार्क में धरना दिया गया। संघ के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। रविवार को धरना दे रहे पदाधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय की ओर से 2800 ग्रेड पे वेतन पर दिए गए आदेश को विभागीय अधिकारी नहीं मान रहे हैं। परिवार कल्याण लखनऊ के आदेशों के क्रम में सभी महिला-पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता का ग्रेड वेतन 2800 रुपये का बकाया एरियर भुगतान बजट से किया जाए। सर्विस बुक, जीपीएफ बुक पूर्ण कराई जाए। जिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सेवा अवधि तीन वर्ष पूरी हो चुकी है, उन्हे स्थाई किया जाए। धरना में संघ की अध्यक्ष कमला देवी, रूप किशोरी, वीरेश यादव, डौली समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...