गोड्डा, जून 13 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा के सदर अस्पताल में बुधवार को मरीज के मौत के बाद परिजनों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट और अस्पताल में तोड़फोड़ की गई थी , जिसको लेकर गुरुवार को झारखंड चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ , झारखंड राजपत्रित कर्मचारी संघ के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया कि कर्मियों के सम्पूर्ण सुरक्षा के इंतेज़ाम प्रशासन को करना होगा । इसके साथ ही अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी की मांग भी की गई है , ताकि किसी भी तरह की घटना या अनहोनी अस्पताल में होती है , तो उसपर पुलिस त्वरित करवाई कर सके । वहीं कर्मचारियों ने कहा कि उनकी अलग अलग शर्त रखी गई है , जिसे 24 घंटे के अंदर अगर नहीं माना गया तो सभी कर्मचारी चरण बद्ध आंदोलन करने पर मजबूर हो जा...