बदायूं, सितम्बर 8 -- ब्लाक वजीरगंज और थाना कुंवरगांव के कलिया काजमपुर में एक नहीं चार-चार मौत हो चुकी हैं और दर्जनों लोग बीमार हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अलावा ग्राम प्रधान और पंचायत विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है। यहां डेंगू-मलेरिया के केस निकल चुके हैं। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा डाल रखा है और ग्रामीणों को उपचार दिया है। रविवार को भी सीएमओ डॉ. रामवेश्रर मिश्रा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग की ओर से दर्जनभर गांव में कैंप लगाकर उपचार दिया गया। वहीं ग्रामीणों की जांच भी की गई। जिसमें कुंवरगांव के कलिया काजमपुर में भी कैंप लगाया गया। यहां डॉक्टर राहुल, फार्मासिस्ट कमर इकबाल, मोहित, सरनाम आदि स्टाफ ने कैंप लगाकर 35 लोगों को उपचार दिया है। वहीं गांव में रविवार को कोई भी मरीज पॉजीटिव नहीं निकला है। य...