पीलीभीत, अप्रैल 6 -- विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में सुबह प्रार्थना सभा में सभी बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता महत्व बढ़ाते बताते हुए जागरुक किया। उन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यों एवं योगदान के विषय में बताया। विश्व स्वास्थ्य संगठन कैसे सभी के स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करता है। वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी दी गई। कक्षा सात से नौ तक के बच्चों के बीच एक्सटमपोर गतिविधि कराई गई। बच्चों ने किसी विषय पर पांच मिनट में अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में कक्षा छह में पंखुड़ी प्रथम, अनामिका द्वितीय, वैष्णवी तृतीय रही। कक्षा सात में अयान उल हक शम्सी प्रथम, कनिष्क सिंह द्वितीय, मिनहास हुसैन तृतीय रहे। कक्षा आठ में स्पर्श गुप्ता प्रथम, तजमीन फातिमा द्वितीय, जायवा फातिमा तृतीय, कक्षा नौ म...