अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की रविवार को बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की। रविवार को नगर के एक होटल में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि क्वारब सड़क की हालत बदहाल बनी हुई है। इस कारण लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने क्वारब सड़क को जल्द आवागमन के लिए सुचारू करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, परंपरागत खेती को बढ़ावा देने, धारानौला रोड में टैक्सी स्टैंड बनाने आदि की मांग की। साथ ही कहा कि अगली बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा। बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को भी सदस्यों ने बधाई दी। यहां हयात सिंह गैड़ा, लक्ष्मण सिंह बोरा, हयात सिंह बिष्ट, पूरन सिंह ऐरी, डॉ. एसएस पथनी, आनंद सत...