धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता स्वास्थ्य, फिटनेस और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को शहर में आयोजित मैराथन में करीब 500 लोगों ने भाग लिया। यह मैराथन मारवाड़ी युवा मंच, गोविंदपुर शाखा के सहयोग से सरायढेला से क्रेडो वर्ल्ड स्कूल तक आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी अरविंद सिंह एवं ट्रैफिक थाना प्रभारी लव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि किया। दोनों अतिथियों ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए विजेताओं को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पदक देकर सम्मानित किया गया। वहीं पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप डायमंड ज्वेलरी प्रदान की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में दिनेश हेलीवाल और प्रियंका हेलीवाल...