सहरसा, सितम्बर 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।जिलाधिकारी द्वारा शहर के जेल कालोनी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत किया। इस अभियान के दौरान सभी सरकारी विद्यालय, सभी निजी विद्यालयों, सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर किशोरियों को यह दवा मुफ्त में खिलाई जाएगी। बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करने व उनके स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 19 सितंबर 2025 को मापअप अभियान के तहत दवा खिलाई जाएगी। अभियान का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा की दवा निजी विद्यालयों के बच्चों को भी खानी है। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्ला...