समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- विभूतिपुर। प्रखंड के महथी उतर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र) राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का सोमवार को मूल्यांकन किया गया। यह मूल्यांकन नेशनल असेसर शेखर प्रधान और शाहनवाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला स्तर से डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार भी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। मूल्यांकन टीम ने केंद्र द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का गहनता से निरीक्षण किया। टीम ने विशेष रूप से बाह्य रोगी सेवा, परिवार कल्याण सेवा, नि:शुल्क दवा वितरण, पैथोलॉजी जांच और टीकाकरण सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार, बीएचएम अनिल कुमार राय, बीसीएम रंजना कुमारी, सीएचओ अंजली कुमारी और अनीता कुमारी, तथ...