कोडरमा, जुलाई 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने प्रस्तावों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी विभागों को समेकित डाटा तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि लक्ष्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग हो सके। बैठक में अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेंदु, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...