गढ़वा, अप्रैल 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला परिषद उपाध्यक्ष -सह- सभापति स्वास्थ्य शिक्षा समिति सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में स्थायी समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को हुई। बैठक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सुधार करने के लिए सुझाव और निर्देश दिए गए। बैठक में सर्वप्रथम सभापति, स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति जिला परिषद द्वारा सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार से जिला अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्रों की संख्या, उनमें कार्यरत चिकित्सकों की संख्याऔर अस्पतालों में दवा की उपलब्धता की स्थिति जानकारी ली। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि उपलब्ध संसाधन का पूर्ण रूप से उपयोग किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार चिकित्सक और कर्मी के अलावा एंबुलेंस को विभिन्न स्वास्थ्य उप केंद्रों में भेजा जाता है। बैठक के दौरान सभापति सगमा, धुरकी व केत...