मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पाने वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर व पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ बलराम सिंह को एक समारोह में गुरुवार को साहित्य मंच की ओर से सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करने पर गुरुवार को साहित्य मंच की ओर से तेजस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर बलराम सिंह को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर बलराम सिंह ने कहा कि जनता की सेवा करने के मकसद से ही तहसील मुख्यालय पर शिक्षण संस्था और अस्पताल खोला गया,जहां हर वर्ग को बेहतर इलाज मिलता है। साहित्य मंच के सचिव अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि शरीफ भारती ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ बलराम सिंह चाहते तो यही अस्पताल उत्तराखंड में खोल सकते थे लेकिन वह अपने क्षेत्र की जनत...