सिद्धार्थ, मई 15 -- इटवा। खुनियांव ब्लॉक के उंचडीह गांव में बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य एवं एवं पोषण दिवस का बीडीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव और सीएचसी अधीक्षक डॉ. पीएन यादव ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डॉ. पीएन यादव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें दो वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य है। आंगनबाड़ी, एएनएम और आशा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के गोल्डन कार्ड और सभी पात्रों के आभा कार्ड बनाने का भी कार्य चल रहा है। अधिकारियों ने कार्य की गति बढ़ाने और लाभार्थियों तक सही समय पर सेवाएं पहुंचाने पर जोर दिया। इस मौके...